Breaking News

बिहार में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पटना समेत 12 जिलों में बारिश

 बिहार में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पटना समेत 12 जिलों में बारिश

पटना, 23 सितम्बर। पटना समेत बिहार के 12 जिलों में शनिवार सुबह मूसलाधार बारिश हो रही है। पटना में शनिवार को भी बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा, एजी कॉलोनी, बेऊर, त्रिपोलिया, राजेंद्र नगर, नाला रोड इलाके में जमकर बारिश हुई है। इससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। बारिश की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को दिक्कतें हो रही है। पाटलिपुत्रा इलाके में तो घरों के सामने भी पानी भर गया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में हेवी रेन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन 4 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज शामिल हैं। जबकि 7 जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।इनमें पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड से सटे जमुई जिले में बीते दो दिन लगातार हो रही बारिश की वजह से बरनार चुरहेत काजवे पुल बीच से धंस गया है। इससे सोनो प्रखंड से दो दर्जन से ज्यादा गांव की डेढ़ लाख आबादी प्रभावित होंगी।यह पुल 2011 में बना था। लगातार पुल के पास से बालू का उठाव किया जा रहा था। कई बार स्थानीय लोगों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया और सोनो बाजार को बंद भी कराया था, लेकिन जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण पुल पहले ही कमजोर हो चुका था।

जमुई रेलवे जंक्शन के हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन से 200 मीटर की दूरी पर स्थित मलयपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण इस रूट पर ट्रेन का परिचालन करीब तीन घंटे से ऊपर प्रभावित रहा।कई ट्रेनें जमुई रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। मोटर लगाकर पानी निकाल दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।हाजीपुर में भी रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से महनार रोड़ के बिदुपुर में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने लोगों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके बावजूद लोग इस सड़क से गुजर रहे हैं।

Digiqole ad

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!