Breaking News

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द फैसला होने की उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द फैसला होने की उम्मीद

 

देहरादून,  उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन का फैसला अब हाईकमान के पाले में हैं। उम्मीद की जा रही है कि पंजाब में पिछले कई दिन जारी सीएम अमरेंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद सुलटने के बाद उत्तराखंड पर भी फैसला हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस विधायक दल और कोर्डिनेशन कमेटी हाईकमान को अधिकार लेने के लिए अधिकृत कर चुकी है। अब हाईकमान जो फैसला लेगा वो सभी को स्वीकार्य होगा। उम्मीद की जा रही है जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी।

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया कुछ ज्यादा ही खिंच गई है। बीते महीने 26 जून से दिल्ली में इसकी शुरूआत हुई थी आज 17 जुलाई को कोई फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों ने अनुसार नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल बारी बारी से सभी का मन टटोल चुके हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ दो बार अलग अलग बात भी हो चुकी है। अब केवल निर्णय भर आना है।

Digiqole ad

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!