नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द फैसला होने की उम्मीद - Shaurya Mail

Breaking News
महानगर देहरादून में आज युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल प्रचार हेतु बाइक रैली का आयोजन कियाभाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं कैंट विधानसभा विधायक श्रीमती सविता कपूर जी के नेतृत्व में अनेक जगह पर जनसभाएं जनसंपर्क कियाधामी बोले- भाजपा का संकल्प पत्र विकास की गारंटीडीएम ने सड़क सुधारीकरण कार्य को तेजी से संपादित करने के दिए कड़े निर्देशदेश का अग्रणी आई हॉस्पिटल चेन, ए एस जी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (ए एस जी आई केयर, देहरादून) का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द फैसला होने की उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द फैसला होने की उम्मीद

 

देहरादून,  उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन का फैसला अब हाईकमान के पाले में हैं। उम्मीद की जा रही है कि पंजाब में पिछले कई दिन जारी सीएम अमरेंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का विवाद सुलटने के बाद उत्तराखंड पर भी फैसला हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस विधायक दल और कोर्डिनेशन कमेटी हाईकमान को अधिकार लेने के लिए अधिकृत कर चुकी है। अब हाईकमान जो फैसला लेगा वो सभी को स्वीकार्य होगा। उम्मीद की जा रही है जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी।

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया कुछ ज्यादा ही खिंच गई है। बीते महीने 26 जून से दिल्ली में इसकी शुरूआत हुई थी आज 17 जुलाई को कोई फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों ने अनुसार नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल बारी बारी से सभी का मन टटोल चुके हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ दो बार अलग अलग बात भी हो चुकी है। अब केवल निर्णय भर आना है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post