उत्तराखंड के देहरादून में भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों पर लाठीचार्ज

भर्ती घोटालों के विरोध में राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने जमकर हंगामा किया. गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं का गुस्सा देखते ही देखते राजधानी की सड़कों पर दिखने लगा। सड़कें जाम हो गईं। जिलाधिकारी युवक को समझाने पहुंचे, लेकिन युवक नहीं माने। इस बीच मामला तब और बढ़ गया जब पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वहीं, आक्रोशित युवकों की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। बिगड़ते हालात के बीच अब सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और कहा कि हमने घोटाले को दबाया नहीं. उन्होंने युवाओं से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की।