किस मामले में न्यूजीलैंड से ज्यादा मजबूत है टीम इंडिया
युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने इससे पहले इंग्लैंड में कभी पारी का आगाज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे चुनौती से वाकिफ हैं ड्यूक्स गेंद शुरुआत में स्विंग करती है ऐसे में उन्हें हालात से जल्दी तालमेल बैठाना होगा।
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम इंडिया की तुलना न्यूजीलैंड के साथ की और बताया कि, भारत किस मामले में इस टीम से ज्यादा मजबूत है। युवराज सिंह ने कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। उन्होंने कहा कि, मेरा ऐसा मानना है कि, भारतीय टीम मजबूत है क्योंकि पिछले कुछ समय में हमने देश के बाहर जीत दर्ज की है। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी में हम उनके बराबर हैं।
टीम इंडिया के ओपनर्स के बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि, रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में काफी अनुभवी है। उसके नाम 7 शतक हैं और इनमें से चार उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में बनाए हैं, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने इससे पहले इंग्लैंड में कभी पारी का आगाज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि, वे चुनौती से वाकिफ हैं, ड्यूक्स गेंद शुरुआत में स्विंग करती है ऐसे में उन्हें हालात से जल्दी तालमेल बैठाना होगा।
युवराज ने कहा इंग्लैंड में ये अहम है कि आप एक बार में एक सत्र पर ध्यान दें। सुबह गेंद स्विंग और सीम करती है और दोपहर में आप रन बना सकते हो, चाय के विश्राम के बाद गेंद फिर स्विंग करती है। एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप इन चीजों से सामंजस्य बैठा लो तो आप सफल हो सकते हो। गिल ने आस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वे रन बनाने के लिए जूझते दिखे । युवराज चाहते हैं कि गिल आस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास लें और इंग्लैंड में अच्छा खेलें।
उन्होंने कहा कि, शुभमन काफी युवा हैं और अभी अनुभवहीन है लेकिन आस्ट्रेलिया में सफलता से उसका आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए। इसलिए अगर वह आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं तो दुनिया में कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। युवराज ने लंबे दौरे के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने की अतिरिक्त चुनौती पर भी बात की। भारत को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है जो चार अगस्त से शुरू होगी।