छपरा। बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बैंक से अपराधियों ने करीब दो लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पानापुर बाजार में अवस्थित बंधन बैंक की शाखा में आज दोपहर 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राहक के वेश में प्रवेश कर गए।इसके बाद अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर रस्सी से बांध दिया और कैश बॉक्स की चाभी छीनकर 1,85,600 रुपए की राशि लूट ली।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा उक्त शाखा में पहुंच कर मामले की जांच की। इस सिलसिले में शाखा के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने पानापुर थाना पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।