आज देहरादून में कोरोना के 75 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 75 नए मामले मिले
देहरादून। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण में फिर बढृ गए है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए, जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, 398 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इस प्रकार अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकडा बढकर 337802 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 321462 (95.16 प्रतिशत) लोग ठीक हो चुके है। कोरोना के एक्टिव केस 3572 है।
आंकड़े
•देहरादून 75
•हरिद्वार 94
•ऊधमसिंहनगर 10
•नैनीताल 30
•अल्मोड़ा 20
•बागेश्वर 2
• चमोली 9
• चंपावत 7
• पौड़ी गढ़वाल 27
•पिथौरागढ़ 24
• रुद्रप्रयाग15
•टिहरी गढ़वाल 20
•उत्तरकाशी 20
• अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की
•संख्या 337802
• अब तक प्रदेश में स्वस्थ 321462