राहत भरी खबर यह भी है कि आज उत्तराखण्ड के कुल 13 जिलों में से 4 जिलों में 10 से कम केस मिले, वहीं 5 जिलों में 30 से कम तो 3 जिलों में 100 से कम केस हैं। अकेला देहरादून ही 121 के साथ सेन्चुरी पार है ।जबकि व्यापारी लगातार धरने प्रदर्शन कर लॉकडाउन खोलने की मांग कर रहा है। देहरादून, कर्णप्रयाग, रुड़की, हल्द्वानी सहित कई शहरों में | व्यापारी लगातार धरना प्रदर्शन कर कोरोना कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहे हैं।उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखण्ड में 24 घंटे में 446 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।जबकि इस दौरान राज्य में कोरोना से 23 लोगो की मौत हो गई। अबतक राज्य में कुल 6,699 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3,34,024 पहुंच चुका है। जबकि 3,05,239 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज 1580 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य भी हुए।उत्तराखण्ड में अब कोरोना के एक्टिव केस की | संख्या घटकर 16125 रह गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 91.38% पहुंच गया है। वहीं उत्तराखण्ड का मृत्यु दर 2.01% हो गया है।
आज जनपदवार आंकड़े
देहरादून में 121,हरिद्वार में 67,पिथौरागढ़ में 61,टिहरी गढ़वाल में 54,उधम सिंह नगर में 26,नैनीताल में 25,चमोली में 23,उत्तरकाशी में 23,पौड़ी गढ़वाल में 20 रुद्रप्रयाग में 09,अल्मोड़ा में 07,बागेश्वर में 06,चंपावत में 04