स्वर्गीय मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित की - Shaurya Mail

Breaking News

स्वर्गीय मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित की

 स्वर्गीय मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वर्गीय मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

ऋषिकेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील संघचालक स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की 18वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उनके पुत्र व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय मांगेराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

त्याग व तपस्या के प्रतिबिंब एवं समाजसेवी स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर संघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें जो शिक्षा एवं संस्कार दिये हुए हैं उसका वह जिंदगी भर पालन करते रहेंगे।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण दास कुंदनानी ने कहा की स्वर्गीय मांगे राम जी राष्ट्रवादी, संस्कारित एवं संघ के प्रति समर्पित थे।जिन्होंने डोईवाला तहसील में संघ विचार को पल्लवित एवं पुष्पित करने का कार्य किया। परशुराम महासभा के अध्यक्ष हेमराज अरोड़ा ने कहा कि मांगे राम जी ने संकल्प शक्ति व भारत माता को पुनः परम वैभव के शिखर पर पुनर्स्थापित करने के लिए अपने निर्धारित लक्ष्यों पर जीवन पर्यंत कार्य किया। आवास विकास विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे ने कहा कि स्व मांगे राम शाखा के गट नायक से लेकर तहसील कार्यवाह, संघचालक, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सहित अनेक दायित्व पर रहे एवं संघ ने जो दायित्व उन्हें दिया उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा ने कहा कि ‘तेरा तुझको अर्पण’ के भाव से अभिभूत स्वर्गीय मांगेराम ने दीन दुखियों, निर्बल, असहाय गरीबों के प्रति निरंतर चिंतित रहकर समाज सेवा का कार्य किया। पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया कि 27 जुलाई को डोईवाला में उनके पिता की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी, विशिष्ट महानुभावों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज एवं मुख्यमंत्री सहित कई अन्य महानुभाव मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरीयाल, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, खैरी कला के प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, गौरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, रायवाला प्रधान सागर गिरी, अमर बहादुर छेत्री, सुंदरी कंडवाल, जगदंबा सेमवाल, गीता मित्तल, मुनि राजपूत, सच्चिदानंद भट्ट, राम कैलाश, पार्षद लव कंबोज, रमेश शर्मा, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष संमा पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!