Breaking News

बड़ी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में

 बड़ी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में

रुड़की,  रुड़की में डेंगू ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पहले लक्सर के बसेड़ी गांव में करीब 70 लोग डेंगू की चपेट में आए थे। झबरेड़ा क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर में बड़ी संख्या में संदिग्ध बुखार की चपेट में आए लोगों के कारण डेंगू का हॉट स्पॉट बनने की आशंका गहरा गई है। मानकपुर आदमपुर गांव में बड़ी संख्या में लोगों में संदिग्ध बुखार की चपेट में आने की सूचनाएं मिल रही थीं। गांव के लोग भगवानपुर और आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भगवानपुर सीएचसी प्रबंधन को दी थी।
इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित मिले। इसके बाद टीम ने बुखार से पीड़ित 58 लोगों के सैंपल लिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि गांव से 58 लोगों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए मेला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डेंगू का इलाज किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों को दवाएं दी गई हैं।
डेंगू की चपेट में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल और विधायक प्रदीप बत्रा के पीए मयंक मेहंदीरत्ता भी आ गए हैं। दोनों को दिवाली के दिन ही रामनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर दोनों की डेंगू की जांच की गई थी। इसमें दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों का डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों कोतवाली में कई सिपाही भी संदिग्ध बुखार की चपेट में आ गए हैं। उनका शहर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!