कुण्डसौड़ में गढ़वाली एलबम की शूटिंग शुरू
कुण्डसौड़ में गढ़वाली एलबम की शूटिंग शुरू
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के तहत ग्राम पंचायत उरोली के पर्यटन स्थल कुण्ड सौड़ में एसडीइ प्रोडक्शन एवं रजी फिल्म्स के बैनर तले गढ़वाली एलबमों की शूटिंग का प्रधान डा. संजय सिंह राणा ने रिबन काट कर शुभारंभ किया है। प्रधान डा. संजय राणा ने एल्बम निर्माता एवं निर्देशक सहित पूरी टीम को गढ़वाली भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए वधाई देते हुए नई पीढ़ी के लिए इसे संस्कृति का संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया है। शूटिंग में गीतकार व गायक अजय नौटियाल,पूनम सत्ती व लोक गायक वीरेंद्र राजपूत के गढ़वाली गानों को उरोली गाँव के कुण्ड सौड़ की हसीन वादियों में फिल्माया जा रहा है।
निर्देशक दौलत राणा ने बताया है कि जखोली विकासखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक कुण्ड सौड़ में जिन चार गढ़वाली गीतों की शुटिंग हो रही है, उनमें से दो गीत कुण्ड सौड़ और दो गीत उरोली गाँव में फिल्माया जाएगा। इनमें कलाकार अनिल कोठियाल,कविता,बलदेव राणा,विमल बहुगुणा,सुमन गौड़। कोरियो ग्राफर लछु (चिंग-चोंग) कैमरा रज्जी गोसाईं,नरेश,ड्रोन विक्की व ग्रुप डांसर उरोली गाँव के हैं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम उरोली ग्राम सभा व ग्राम पंचायत प्रधान डॉ संजय राणा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उत्तम राणा सहित ग्रामवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।