Breaking News

किट्टी में निवेश के नाम पर ठगने वाले दंपति के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई

 किट्टी में निवेश के नाम पर ठगने वाले दंपति के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई

किट्टी में निवेश के नाम पर ठगने वाले दंपति के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई

देहरादून। दून में बड़ी संख्या में लोगों को किट्टी में निवेश कर कमाई का झांसा दे लाखों रुपये ठगने वाले दंपति के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। दंपति पर डीएम की अनुमति से गैंगस्टर लगाई गई है। कार्रवाई डालनवाला थाने में हुई।

इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पूजा बेदी और उसके पति अमित बेदी निवासी ब्लॉक सी, शिवालिक अपार्टमेंट, कैनाल रोड ने संगठित गैंग बनाया। उन्होंने गलत तरीके से धन जुटाने के लिए लोगों से किट्टी के नाम पर धन जमा करवाया। इसके बाद सैकड़ों लोगों की किट्टी की रकम नहीं लौटाई। इनके खिलाफ डालनवाला थाने में ही इस तरह ठगी को लेकर तीन केस पिछले साल दर्ज हुए हैं। अपराधिक इतिहास को देखते डीएम को रिपोर्ट भेजकर गैंगस्टर की अनुमति मांगी गई। डीएम ने अनुमति मिलने पर इंस्पक्टर एनके भट्ट की ओर से इनके खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!