Breaking News

कर्नाटक चुनाव २०२३: ‘डीके शिवकुमार-सिद्धारमैया लड़ रहे हैं’, कर्नाटक में बोले अमित शाह, राम मंदिर और PFI का भी किया जिक्र

 कर्नाटक चुनाव २०२३: ‘डीके शिवकुमार-सिद्धारमैया लड़ रहे हैं’, कर्नाटक में बोले अमित शाह, राम मंदिर और PFI का भी किया जिक्र

आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बेल्लारी पहुंचे थे। बेल्लारी में उन्होंने विजय संकल्प समावेश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस वंशवादी पार्टियां हैं और ऐसी पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि जेडीएस को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस पार्टी को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है।

हुंकार भरते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, जब कांग्रेस का शासन था, तो पीएफआई के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया… दोनों लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी तभी राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर दावा किया कि इससे रक्तपात हो सकता है। हालांकि किसी ने पत्थर मारने की हिम्मत नहीं की।

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर ‘‘तुष्टिकरण और विभाजन’’ की राजनीति करने का आरोप लगाया था और कर्नाटक के विकास के लिए राज्य की जनता से फिर से ‘‘डबल इंजन’’ सरकार चुनने की अपील की। नड्डा ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (केएफडी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिए थे। उन्होंने कहा था कि जब कांग्रेस आती है तो समाज में बिखराव होता है, जब कांग्रेस आती है तो फूट डालो और राज करो की नीति अपनाती है। यह कांग्रेस की राजनीति की मूल विशेषता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!