Breaking News

कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

देहरादून,  कारगिल विजय दिवस पर शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरियल समिति, भाजपा नेता दिनेश रावत एवं वसंत विहार सोसाइटी के द्वारा मेजर विवेक गुप्ता चैक, वसंत विहार पर कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले व अपने शौर्य व पराक्रम से देश को गौरवान्वित करने वाले वीर जवानों को पुष्प एवं दीये व मोमबत्ती प्रकाशित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कारगिल युद्ध में अपना सर्वाच्च बलिदान देने वाले मेजर विवेक गुप्ता की स्मृति में इस चैक को उनका नाम दिया गया है। साथ ही सीमद्वार के शहीद द्वार में कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सुंदर सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करी गयी।

भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस व वीरता से हम जीत हासिल कर पाये थे। हमारे वीर जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा करते है चाहे वो नापाक इरादे रखने वाला पाकिस्तान हो या चालबाज चीन उनकी हर वार का जवाब हमारे जवानों ने दिया है। देश के अंदर भी हर विकट परिस्थिति में देशवासियों की हर संभव मदद करते है। जिसके लिए हम सबके उनका अभिनंदन करते है व भावपूर्ण नमन करते है। इस अवसर पर वार्ड 37 पार्षद अंकित अग्रवाल, कर्नल बी डी डंगवाल, कैप्टेन एम पी रावत, कमांडर रवि जुयाल, ले जनरल जी एस नेगी, ब्रिगेडियर वी नौटियाल, दिनेश अग्रवाल, डॉ राकेश कपूर, कर्नल अरुण, जे के डिमरी, जी वी शर्मा, उषा डंगवाल, कर्नल त्रिपाठी, सीमा तिवारी, अनिता रावत, उषा नौटियाल, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा उषा रावत, मंडल उपाध्यक्ष भगवान सिंह रावत, मंडल मंत्री अंजू बिष्ट, विनोद रावत, सुशील नौटियाल, सिद्धार्थ चैहान, किरन रावत, मोना कॉल, मनीष पाल, विजय चैहान, शेर सिंह राणा, विक्रम असवाल, संजय मिश्रा, देवेंद्र असवाल, एन एस रावत, रामेश्वर राणा, अंकित ढूँढ़ियाल, सुनील बिष्ट, अमित कुमार व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!