यात्रा शुरू होने से लौटी रौनक, होटलों में अग्रिम बुकिग शुरू - Shaurya Mail

Breaking News

यात्रा शुरू होने से लौटी रौनक, होटलों में अग्रिम बुकिग शुरू

यात्रा शुरू होने से लौटी रौनक, होटलों में अग्रिम बुकिग शुरू

 

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में यात्रा खुलने के साथ ही रौनक बढ़ गई है। देशभर से होटलों में अग्रिम बुकिग आने से होटल व्यवसायी भी उत्साहित हैं। उन्हें भविष्य में व्यवसाय से अच्छे दिनों की उम्मीद है।

 

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में शनिवार से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी गई है। यात्रा शुरू होते ही देश-विदेश के यात्रियों व पर्यटकों में उत्साह है। यात्रियों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। बदरीनाथ, जोशीमठ सहित यात्रा मार्ग पर होटलों में यात्री एडवांस बुकिग करा रहे हैं। बदरीनाथ धाम में अभी गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित निजी होटलों और धर्मशालाओं में 1500 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। बदरीनाथ धाम में अभी बड़े होटल व धर्मशालाएं खुलनी बाकी है। बदरीनाथ धाम में होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि देख के कोने-कोने से होटलों में कमरों को लेकर जानकारी मांगी जा रही है। होटलों में अग्रिम बुकिग होने से व्यवसाय को लेकर उम्मीद बंधी है। बदरीनाथ धाम में व्यवसायी विकास जुगरान का कहना है कि यात्रा शुरू होने का श्रद्धालुओं को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। फिर भी बदरीनाथ धाम के होटलों में अग्रिम बुकिग मिलनी शुरू हो गई है। स्थानीय व्यवसायी बदरी लाल का कहना है कि बदरीनाथ क्षेत्र में मात्र यात्रा व्यवसाय से ही रोजगार मिलता था। कोरोना के बाद यात्रा पर पाबंदी से हालत खराब थे। अब यात्रा शुरू होने से कुछ आमदनी शुरू हो गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post