Breaking News

जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम

 जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 05 सितंबर 2025

जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय, त्यूणी में विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक रीडिंग रूम की सौगात दी है। डीएम बंसल ने अपने त्यूणी दौरे के दौरान छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रीडिंग रूम के लिए ₹4,90 लाख की राशि स्वीकृत की थी ।
पहले महाविद्यालय में रीडिंग रूम सुविधा नहीं थी और न ही सही से बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी भी नहीं थी, अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। आज यहाँ पर विद्यार्थियों को शांत, स्वच्छ और तकनीकी सुविधाओं से युक्त वातावरण मिल रहा है।

प्राचार्य सतीश चंद्र सेमवाल ने कहा:
यह रीडिंग रूम हमारे महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डीएम ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से इस कार्य को पूरा कराया, वह सराहनीय है। अब हमारे छात्र निश्चिंत होकर उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ाई कर सकेंगे।” वहीं विद्यार्थियों ने भी जिलाधिकारी का आभार जताया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!