Breaking News

जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी

 जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी

जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी

 

पौड़ी, पौड़ी जिले के नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, थैलीसैंण विकासखंडों के साथ कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाक को मिलाकर नया जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिला निर्माण आंदोलन के लिए गठित समिति ने इन विकासखंडों में रैली निकालकर जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को समिति ने अदालीखाल में रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

समिति के संयोजक आरपी ध्यानी ने बताया कि नैनीडांडा, रिखणीखाल और बीरोंखाल क्षेत्र पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती इलाके हैं। हर काम के लिए पौड़ी आवाजाही करना कठिन काम है। क्षेत्रवासी हीरो ऑफ द नेफा जसवंत सिंह रावत के नाम पर जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। अदालीखाल में रैली के बाद हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष कर्नल राजवर्धन सिंह रावत (सेनि), सचिव उपदेश बिष्ट, सहसचिव महेंद्र कंडारी, ने बताया कि सभी विकास खंडों में लोगों को जागरूक करने व कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। समिति को क्षेत्र के सभी दलों का समर्थन हासिल है।

यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने भी जिला निर्माण आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है। कहा कि नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, थैलीसैंण व अल्मोड़ा के सल्ट विकास खंड को मिलाकर जसवंत गढ़ नाम से पृथक पर्वतीय जिले की मांग लंबे समय से की जा रही है। कहा कि राज्य बनने के साथ ही जिलों का निर्माण भी हो जाना चाहिए था, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हो सका।

रैली में शहीद जसवंत सिंह अमर रहे के नारे के साथ ही जिला निर्माण की मांग की गई। रैली में दीपक बिष्ट, एमएस कंडारी, शिशुपाल सिंह, आनंद सिंह रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!