मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण : राज्यपाल - Shaurya Mail

Breaking News

मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण : राज्यपाल

 मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण : राज्यपाल

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 12 नवम्बर 2024

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड का नेतृत्व करने वाली महिला कमांडरों को सोमवार को राजभवन में सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण रहा। महिलाएं अब हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं और यह नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

राज्यपाल ने सभी महिला परेड कमांडरों, अश्व दल मार्च पास्ट की महिला घुड़सवारों और हिम रक्षक डेयरडेविल्स डेमो की 17 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने परेड के दौरान और परेड से पूर्व की तैयारियों और प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर मातृशक्ति को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण रहा है। उन्होंने कहा कि जिस आत्मविश्वास और संतुलन के साथ महिलाओं ने परेड का नेतृत्व, बाइक राइडिंग और घुड़सवारी में प्रदर्शन किया, वह अन्य बेटियों को भी प्रेरित करेगा। राज्यपाल ने इस बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त की कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं, और यह नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति का संकोच अब समाप्त हो रहा है और वे किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए तत्पर रहती हैं। राज्यपाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की भी सराहना की जिन्होंने महिला पुलिस कार्मिकों को नेतृत्व के लिए तैयार किया।

इस अवसर पर एडीजी ए.पी. अंशुमान, आईजी विम्मी सचदेवा, एसएसपी अजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर, उ.नि.ना.पु. पूनम शाह, उ.नि.ना.पु. रजनी चमोली, उ.नि.ना.पु. टीना रावत, उ.नि.ना.पु. ज्योति पंवार, उ.नि.ना.प. स्मृति रावत, उ.नि.ना.पु. दीपा रानी, उ.नि.ना.पु. विनयता चौहान, उ.नि.ना.पु. किरन डोभाल, उ.नि.मा.प. हिमानी चौधरी, हेड कांस्टेबल पूनम रानी, फायरवूमेन दिव्या डांगी, फायरवूमेन विनीता, फायरवूमेन नेहा डबराल, महिला कांस्टेबल नीलम धारीवाल, महिला कांस्टेबल प्रीती मल्ल, महिला कांस्टेबल रीना मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!