ICC रैंकिंग में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा - Shaurya Mail

Breaking News

ICC रैंकिंग में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा

 ICC रैंकिंग में ईशान किशन और दीपक हुड्डा का दबदबा

नए साल में आईसीसी की ओर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में भारत के 2 खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है। साथ ही साथ कई खिलाड़ियों को बंपर फायदा भी हुआ है। आईसीसी के T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो हार्दिक पांड्या विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जबरदस्त फायदा हुआ है। हाल में ही एकदिवसीय में डबल सेंचुरी जमाने वाले ईशान किशन T20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। ईशान किशन अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली थी। वहीं, टी20 की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या 50 के नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ऑलराउंडर दीपक हुडा को भी जबरदस्त फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 40 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। दीपक हुडा टॉप हंड्रेड में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और अब वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97 नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दीपक हुडा ने 23 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पर घोषित किया गया था। आपको बता दें कि अभी भी भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 883 रेटिंग के साथ T20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं।

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में शानदार पारी खेली है। फिलहाल बाबर आजम तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में अभी भी मार्नस लाबुशेन टॉप पर काबिज है। वह ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज हैं। हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले केन विलियमसन को भी फायदा हुआ है। गेंदबाजी में पैट कमिंस अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं। तीसरे पर जसप्रीत बुमराह, चौथे पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। भारत के ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सातवें पायदान पर है जबकि रोहित शर्मा नौवें नंबर पर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!