Breaking News

इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

 इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

 

हल्द्वानी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर रविवार रात हल्द्वानी पहुंचा। सोमवार को हल्द्वानी में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनका पार्थिव शरीर जब रुद्रपुर पहुंचा तो इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने वाहन रुकवाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वाहन में इंदिरा के पुत्र सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि देने के बाद शव वाहन देर रात हल्द्वानी पहुंचा। इंदिरा के तीन पुत्र हैं, जिनमें से एक बेटे सुमित राजनीति के क्षेत्र में हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन यात्रा में सोमवार को हल्द्वानी में शामिल होंगे। सीएम तीरथ सोमवार सुबह सवा छह बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे और सुभाषनगर में उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पौने नौ बजे वे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर सोमवार को नैनीताल जिले के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में साफ किया गया कि जिस जिले में अंत्येष्टि होगी, वहां उस दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। रविवार को राजधानी झंडे झुकाए गए। अंत्येष्टि वाले दिन जिस जिले में अंत्येष्टि हो रही है, वहां झंडे झुकाए जाएंगे। अंत्येष्टि पूरे पुलिस सम्मान के साथ होगी। संयुक्त सचिव कविंद्र सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!