इंदिरा कॉलोनी के समाज कल्याण समिति की पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।
इंदिरा कॉलोनी के समाज कल्याण समिति की पदाधिकारियों की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।
आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को समाज कल्याण समिति इंदिरा कॉलनी के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर के परिसर में वार्षिक बैठक की गई।
इस बैठक में 15 अगस्त के मुख्य अतिथि व जन्माष्टमी के कार्यक्रम के बारे में विचार किया गया। काफी समय से समिति में खाली पद लंबित चल रहे थे उस के लिए भी चर्चा की गई।
सर्व सम्मति से समिति समिति ने फेसला लिया कि
1.सह सचिव पद पर….. श्री दिल बहादुर थापा जी
2.उपाध्यक्ष पद पर ……हरदीप गढ़वाली
3.मीडिया प्रभारी पद पर…. श्री राकेश कुमार भट्ट जी
को नियुक्त किया गया।
समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि इस साल का झंडारोहण के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ बी.के.ओली (नेत्र सर्जन विशेषज्ञ) होंगे।
डॉ बी.के.ओली (नेत्र सर्जन विशेषज्ञ) दून अस्पताल से रिटायर्ड है।
सभी फैसले के बाद डॉ बी.के.ओली (नेत्र सर्जन विशेषज्ञ) निमंत्रण पत्र दिया गया।
बैठक में राजेंद्र उनियाल, कमल गुसाईं, देव बहादुर थापा, हरदीप गढ़वाली, राकेश कुमार भट्ट आदि अन्य सदस्य व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।