इंदिरा कालोनी में समाज कल्याण समिति ने मनाया आजादी का 75 वां महोत्सव।
इंदिरा कालोनी में समाज कल्याण समिति ने मनाया आजादी का 75 वां महोत्सव।
आज इंदिरा कालोनी में समाज कल्याण समिति ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ बी. के. ओली ने झंडारोहन किया।
समाज कल्याण समिति ने मोहल्ले में उच्च सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया।
समाजसेवी श्री शंकर चौरसिया जी को समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए शाल पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल, कमल गोसाई, हरदीप गढ़वाली, वीर बहादुर थापा, डॉ लसियाल, राकेश कुमार भट्ट, बीर सिंह, वीरेंद्र गोसाई, नौटियाल जी, शिवम भट्ट, शौर्य भट्ट गोविंद गुसाई, रजनीश ज़ख्मोला आदि अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।