Breaking News

IND vs NZ: जडेजा के चौके से दो दशक का इंतजार खत्म, वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

 IND vs NZ: जडेजा के चौके से दो दशक का इंतजार खत्म, वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

IND vs NZ , रविवार 22 अक्टूबर 2023

वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन जुटाए। इस दौरान मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए।

बता दें कि, उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच है। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल बनाए। उन्होंने 130 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 120 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छा नहीं रही। सिराज ने डेवोन कॉनवे को चौथे ओवर में पवेलियन भेजा, जो खाता भी नहीं खोल सके। शमी ने 9वें ओवर में विल यंग (17) को बोल्ड किया।

इसके बाद, रचिन रविंद्र और मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 37वें ओवर में कप्तान टॉम लैथम (5) और 45वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (23) का शिकार किया। जसप्रीत बुमराह ने 47वें ओवर में मार्क चैपमैन को पवेलियन भेजा। शमी ने 48वें ओवर में मिशेल सेंटनर (1) और मैच हेनरी (0) को आउट किया। बता दें कि, शमी द्वारा डाले गए 50वें ओवर में न्यूजीलैंड ने दो और विकेट खोए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल को कोहली के हाथों कैच कराया। जबकि लॉकी फॉर्ग्यूसन महज 1 रन बनाकर रनआउट हुए।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!