फेक न्यूज़ के दौर में पत्रकारों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री - Shaurya Mail

Breaking News

फेक न्यूज़ के दौर में पत्रकारों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री

 फेक न्यूज़ के दौर में पत्रकारों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 09 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज़ और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं। ऐसे समय में पत्रकारों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। सही तथ्यों के साथ निष्पक्ष, जिम्मेदार और संवेदनशील रिपोर्टिंग ही समाज को भ्रम से बचा सकती है।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रदेश की लोकतांत्रिक चेतना का सशक्त मंच है, जिसने सदैव अपनी गरिमा, निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो सरकारों को उत्तरदायी बनाती है, समाज को जागरूक करती है और आम नागरिक को सजग करती है। स्वतंत्र, जागरूक और जिम्मेदार पत्रकारिता सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पत्रकारों ने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में साहस और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई है। पत्रकारों की कलम में वह शक्ति है, जो न केवल समस्याओं को उजागर करती है, बल्कि समाधान का मार्ग भी प्रशस्त करती है। राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता एवं आवासीय योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के तहत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। पत्रकार पेंशन में वृद्धि की गई है तथा विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों के लिए सूचना विभाग के माध्यम से आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण का प्रस्ताव उन्होंने स्वयं कैबिनेट में रखा, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि यह भवन शीघ्र ही एक मॉडल भवन के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जनसंचार के क्षेत्र में भी अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा। मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण पर निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा 2026-27 के सामान्य बजट में भी मीडिया सेंटरों के लिए प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सामान्य परिस्थितियों से उठकर इस पद तक पहुंचे हैं और राज्य के प्रति उनका उत्तरदायित्व और ऋण है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभाते रहेंगे।

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदैव पत्रकारों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर कैबिनेट के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाई, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा व मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, सम्प्रेक्षक विजय जोशी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!