Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा था अवैध खनन

 रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा था अवैध खनन

उत्तराखंड(चम्पावत),गुरुवार 28 नवंबर 2024

सरयू नदी में रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा था अवैध खनन, पट्टाधारक पर लगाया गया 9.77 लाख का जुर्माना

जिले में रात के वक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है। खनन विभाग ने दो दिन पहले ही चल्थी में अवैध खनन करते दो ट्रकों को पकड़ कर 35–35 हजार का चालान किया था, वहीं अब सरयू नदी घाट में अवैध खनन का भंडाफोड़ किया है। पट्ठा धारक पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है।

खान विभाग, राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 27 नवंबर की रात पिथौरागढ़ जिले की सीमा से लगे घाट क्षेत्र में छापा मारा। मुआयने में यद्यपि मौके पर जेसीबी मशीन नहीं मिली, लेकिन टीम का कहना है कि मशीन से नदी से खनन होने के निशान मिले हैं। इसके अलावा क्षमता से अधिक खनन सामग्री भी मिली है। प्रभारी जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया है कि खनन के पट्टाधारक पर 9.77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही जवाब तलब भी किया गया है।

बताया कि भंडारण में पोर्टल में अंकित क्षमता से ज्यादा खनन सामग्री थी। नपत से 4782 टन खनन (आरबीएम, रेता) सामग्री थी, जो मौजूदा आईडी से ज्यादा है। इस पर 9.77 लाख रुपये का चालान करने के अलावा भंडारण स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा घाट-सिंगदा के बीच अवैध रूप से पत्थर भरते मिले एक ट्रक के स्वामी पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!