आईआईपी में हिमालयन दिवस समारोह का आयोजन - Shaurya Mail

Breaking News

आईआईपी में हिमालयन दिवस समारोह का आयोजन

 आईआईपी में हिमालयन दिवस समारोह का आयोजन

आईआईपी में हिमालयन दिवस समारोह का आयोजन

 

देहरादून, सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में हिमालय दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष आभासी रूप में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय हिमालय ज्ञान तथा विज्ञान था। डॉ. अंजन रे, निदेशक, सीएसआइआर-आईआईपी द्वारा अतिथि वक्ताओं तथा कार्यक्रम में आभासी रूप में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ यह समारोह प्रारंभ हुआ। पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी संस्थापक हिमालयन एनवायरमेंटल कंजर्वेशन ऑर्गेनाइजेशन(हेस्को) ने अपने वीडियो संदेश के द्वारा हिमालयन दिवस के महत्व और इसके आयोजन की सार्थकता को परिभाषित किया।

डॉ. रितेश विजय, प्रमुख अपशिष्ट जल प्रौद्योगिकी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान(नीरी), नागपुर ने अपने व्याख्यान में देहरादून अंचल के भू-पर्यावरण पर पर्यटन के दुष्प्रभाव सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने हिमालय क्षेत्र में लैंडस्लाइड तथा मानवीय अतिक्रमण आदि से संबद्ध विषयों और चुनौतियों पर भी चर्चा की। इं. किरीट कुमार, प्रभारी निदेशक जी बी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से हिमालय क्षेत्र के गांवों में जल संकट के निदान तथा जल सुरक्षा हेतु जल अभयारण्य निर्माण पर अपना व्यख्यान दिया. उन्होने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जल अभयारण्य की आवश्यकता तथा इनके निर्माण से जल संकट से बचाव के सरल और व्यावहारिक समाधान दिए। पूनम गुप्ता अध्यक्ष समारोह समिति द्वारा अतिथि वक्ता पूर्व आईआईपी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा इस आयोजन से संबंध सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह समारोह संपन्न हुआ। डॉ. जी डी ठाकरे, सूर्यदेव, अंजली भटनागर तथा पंकज भास्कर ने इस समारोह के आयोजन व समन्वय का कार्य किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!