घर में रखते हैं लड्डू-गोपाल की मूर्ति तो ये नियम अपनाना शुरू कर दें, मिलेगा लाभ - Shaurya Mail

Breaking News

घर में रखते हैं लड्डू-गोपाल की मूर्ति तो ये नियम अपनाना शुरू कर दें, मिलेगा लाभ

 घर में रखते हैं लड्डू-गोपाल की मूर्ति तो ये नियम अपनाना शुरू कर दें, मिलेगा लाभ

भगवान कृष्ण के भक्त दुनियाभर में हैं और हिंदू धर्म के वे सबसे लोकप्रिय देवता भी माने जाते हैं। यूं तो देशभर में आपको कृष्ण भगवान के कई सारे मंदिर मिल जाएंगे लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने घर में लड्डू गोपाल की पूजा करना पसंद करते हैं। भगवान कृष्ण के अनेक रंग हैं. उन्हें अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है। उनकी बाल्यावस्था पर भी लोग लट्टू हैं और कृष्ण की इस अवस्था को पसंद करते हैं। घरों में भी बाल-गोपाल की मूर्ति लाई जाती है और इसके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के मौके को शुभ माना जाता है। आप भी अगर अपने घरों में लड्डू गोपाल का स्वागत करना चाहते हैं या घर में बाल गोपाल कृष्ण को रखने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

वास्तु शास्त्र का महत्व

आज ज्यादातर घरों में लड्डू-गोपाल की पूजा की जाती है। इससे लाभ भी होता है। लेकिन इस दौरान सही तरीका भी पता होना जरूरी है. सबसे पहले तो ये पता होना जरूरी है कि कृष्ण लला की मूर्ति को वास्तु शास्त्र के हिसाब से कहां रखा जाना चाहिए और घर में उसका प्रवेश कब होना चाहिए। लड्डू गोपाल की मूर्ति अपने घर लाने का सबसे शुभ समय कृष्ण जन्माष्टमि का ही है। इसके अलावा सावन या फिर भाद्रपद में भी कृष्ण की मूर्ति को घर लाया जा सकता है।

कहां रखें

अब घर लाने के बाद सबसे जरूरी पहलू ये है कि मूर्ति को वास्तु शास्त्र के हिसाब से कहां रखें। कहा जाता है कि भगवान कृष्ण की मूर्ति को रखने की सही दिशा ईशान कोण है। इस दिशा में मूर्ति रखने से भगवान आशीर्वाद देते हैं। घर में जहां पर भी आप लड्डू गोपाल को रखें वहां इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें ऊंचा आसन दें और झूले पर रखें और एक बार घर में मूर्ति स्थापित होने के बाद लड्डू गोपाल की नियमित रूप से पूजा करना भी जरूरी है। इसके अलावा इस बात का भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है कि लड्डू गोपाल को आप जहां रखें उसके आस-पास की जगह भी पूरी तरह से साफ-सुथरी होनी चाहिए और नियमित रूप पर उसकी सफाई की जानी चाहिए। खुद लड्डू गोपाल को भी सुबह नहलाकर नए कपड़े पहनाना शुभ माना जाता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!