Breaking News

हडको में राजभाषा पखवाडे़ का शुभारम्भ

 हडको में राजभाषा पखवाडे़ का शुभारम्भ

हडको में राजभाषा पखवाडे़ का शुभारम्भ

 

देहरादून, हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन लिमिटेड (हडको), भारत सरकार का उपक्रम, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा राजाभाशा पखवाडे का आयोजन 1 से 15 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न हिंदी प्रचारक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हडको मुख्यालय द्वारा भी राजाभाषा पखवाडे का शुभारम्भ किया गया जिसमें हडको कामरान रिज़वी, आईएएस, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको, एम. नागराज, निदेशक कॉर्पाेरेट प्लानिंग, डी. गुहान, निदेषक-वित्त, उपिन्दर कौर, महाप्रबंधक (राजभाशा), डॉ. रेखा चन्दोला, प्रबंधक (राजभाशा) एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों ने आनलाईन जूम के माध्यम बैठक में प्रतिभाग लिया।

हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा इस का शुभारम्भ आज किया गया, जिसमें विषेश अतिथि दीपक जोषी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ, देहरादून एवं अनिल सती सचिव, पी.आर.एस.आई., उत्तराखण्ड चेप्टर द्वारा किया गया। हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून अधिक से अधिक कार्य हिंदी में कर रहा है जिसके कारण गत वर्श में गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

श्री जोशी द्वारा राज्य सरकार में हिन्दी पत्राचार एवं हिन्दी में कार्य करने के अपने अनुभवों को साझा किया तथा अपने गूढ विचारों से अवगत कराया कि हिन्दी में कार्य करना सहज-सरल है, मात्रभाशा होने के कारण हिन्दी में कार्य करना और भी आसान हो जाता है। अनिल सती, सचिव, पी.आर.एस.आई., उत्तराखण्ड द्वारा राजभाशा हिंदी में किए जा रहे कार्यों पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए अवगत कराया कि डिजीटल मीडिया द्वारा भी हिन्दी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने का अनुरोध किया गया। बलराम सिंह चौहान, उप प्रबंधक(आई.टी.) /हिन्दी नोडल अधिकारी(राजभाशा) ने अवगत कराया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 100 प्रतिशत कार्य हिन्दी में किया जा रहा है साथ ही पखवाडे दौरान किए जा रहे प्रचारक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का व्यौरा दिया। अंत में अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया तथा विशेष अतिथि दीपक जोषी एवं अनिल सती को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। उपरोक्त बैठक में विवेक प्रधान, उप प्रबंधक(परियोजना), जगदीष चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(वित्त)/नोडल सहायक(राभा), वामषी एवं कीर्ति राणा, प्रषिक्षु प्रबंधन(वित्त), डी.एन. भट्ट, रविन्द्र कुमार एवं प्रताप लाल भी उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!