होटल कर्मियों, फल-सब्जी व दूध बेचने वालों का टीकाकरण करने के दिए निर्देश
होटल कर्मियों, फल-सब्जी व दूध बेचने वालों का टीकाकरण करने के दिए निर्देश
देहरादून ‘ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल टीमें बढाकर टीकाकरण कार्यो में तेजी लाई जाए साथ ही होटलों में कार्यरत कार्मिकों एवं फल-सब्जी, दूध वालों का विवरण प्राप्त करते हुए टीकाकरण किया जाए’’ यह बात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कोविड-19 समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला को निर्देश दिए कि देश के कई राज्यों में नये कोविड के वेरियेंट के चिन्हित होने के दृष्टिगत सतर्कता बरततेहुए एयरपोर्ट पर प्रत्येक फ्लाईट में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं सैम्पलिंग की जाए विशेषकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश केरल से आने वाली फ्लाईट पर स्ट्रिक्टली स्क्रीनिंग एवं सैम्पलिंग कराई जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होटल कर्मियों एवं फल सब्जी वालों का विवरण प्राप्त करते हुए योजनबद्ध तरीके से टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में मोबाईल टीमें बढाकर टीकाकरण कार्य किया जाए, ताकि कोई भी भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे। उन्होंने समस्त एमओआईसी को इसके लिए समस्त उप जिलाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर टीकाकरण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओआईसी सहसपुर को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों एवं श्रमिकों के टीकाकरण हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र से समन्वय करते हुए टीकाकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन कार्यस्थलोंध्स्थानों पर टीके की द्धितीय डोज लगनी है वहां पर सम्बन्धित संस्थान से समन्वय कर शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी को कार्मिकों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण हेतु तीलू रौतेली के स्थान पर महिला आईटीआई सर्वेचैक में जम्बो साइट बनाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा धीरे-धीरे अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड बिहेवियर का अनुपालन करवाने के साथ साथ ही मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ताई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी, बाजारों, दुकानों के साथ ही मौहल्लों में दुकानों, चैक-चैराहों पर पुलिस के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जो लोग गाईडलाईन्स का पालन नहीं कर रहें उनके चालान करने के साथ ही चेतावनी जारी कि जाए कि पुनरावृत्ति होंने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।