Breaking News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तीन गंभीर रूप से घायल

 राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तीन गंभीर रूप से घायल

 

रुद्रपुर। रुद्रपुर किच्छा मेन हाईवे पर कल दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया। राधा स्वामी सत्संग घर के गेट नंबर 7 के समीप तेज गति से जा रही स्विफ्ट कार ने एक मोटर साइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन एवं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रुद्रपुर के भाजपा नेता एवं समाजसेवी सुशील गाबा, सुरेश कोली, गगनदीप सिंह एवं दीपक गुंबर ने अविलंब चीमा अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।
कल दोपहर बिलासपुर निवासी सचिन अरोरा उम्र 40 वर्ष अपनी बहन सीमा खुराना पत्नी बंटी खुराना एवं भांजे सहज खुराना को उनके घर ग्राम महाराजपुर में छोड़ने जा रहे थे। तभी अचानक राधा स्वामी सत्संग घर के सामने अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों के सर से खून बह रहा था। किच्छा की तरफ से आ रहे समाजसेवी सुशील गाबा ने तुरंत अपने वाहन को रोककर घायलों सर से निकल रहे खून को रोकने के लिए कपड़े से बांधा। सत्संग घर के सेवादार दीपक गुंबर तथा रुद्रपुर की तरफ से आ रहे समाजसेवी सुरेश कोली एवं गगनदीप सिंह भी उन्हें देख कर रुक गए। सभी लोग मिलकर उन्हें निकटवर्ती ही चीमा हॉस्पिटल में ले गए जहां पर चिकित्सकों की टीम तत्काल गंभीर हालत में जख्मी तीनों घायलों का उपचार में जुटी हुई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!