Breaking News

हिन्दुस्तान जिंक को चार श्रेणियों में मिले 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

 हिन्दुस्तान जिंक को चार श्रेणियों में मिले 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक को चार श्रेणियों में मिले 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

 

-पंतनगर संयंत्र, चंदेरिया और दरीबा की इकाईयों को मिला मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर अवार्ड

-पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस

 

पंतनगर,  हिन्दुस्तान जिंक की इकाईयों को हाल ही में मुंबई में आयोजित वर्ल्ड मेन्यूफेक्चरिंग कांग्रेस एण्ड अवार्ड्स समारोह में वर्ल्ड सीएसआर डे आर्गेनाईजेशन द्वारा अलग-अलग चार श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष, हरीश मेहता, संयुक्त राष्ट्र के यूएनसीटीएडी के वरिष्ठ सलाहकार और फर्स्ट इक्वल्स ग्लोबल के प्रबंध निदेशक एस के दत्त, वर्ल्ड सीएसआर डे एवं वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्थापक एवं स्वतंत्र निदेशक डॉ. आर. एल. भाटिया ने यह पुरस्कार वितरित किये। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के प्रत्युष पांडा, पूनम मेनारिया और के महेश कनन, दरीबा स्मेल्टिं कॉम्प्लेक्स से नीरज कुमार, पंतनगर मेटल प्लांट से पी शैलजा और गोपाल राठौर एवं हिन्दुस्तान जिं़क की हेड सीएसआर अनुपम निधि और रुचिका नरेश चावला द्वारा प्राप्त किये गये।

चार श्रेणियों में हिन्दुस्तान जिंक, पंतनगर मेटल प्लांट, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो व हाइड्रो एवं दरीबा जिंक स्मेल्टर को नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर एवं बेस्ट इन क्लास ऑपरेशन एक्सीलेंस, पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस एवं हिंन्दुस्तान जिंक को सीएसआर कार्याे के लिये नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट ओवर ऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर सम्मान प्रदान किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!