Breaking News

बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती, इंडी गठबंधन का सनातन विरोधी चेहरा : महेंद्र भट्ट

 बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती, इंडी गठबंधन का सनातन विरोधी चेहरा : महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 29 नवंबर 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में हिन्दू त्योहारों पर होने वाली छुट्टियों में की गई कटौती को इंडी गठबंधन का तुष्टीकरण एवं सनातन विरोधी असली चेहरा बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में तंज कसते हुए कहा कि कुछ ऐसी ही कोशिशें कांग्रेस सरकार ने यहां नमाज की छुट्टी व मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर की थी, जिसे देवभूमि की जनता ने पूरी तरह नकार दिया था। उन्होंने चुनौती दी कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं में थोड़ा सा भी कर्ज देवभूमि का शेष हो तो वे इस सनातन विरोधी निर्णय की सार्वजनिक आलोचना करें।

महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गठबंधन वाली नीतीश सरकार ने वर्ग विशेष को खुश करने के लिए ही हिंदुत्व को अपमानित करने का निर्णय लिया है। अफसोस होता है कि उनके लिए जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, रामनवमी के पावन पर्वों का कोई महत्व नहीं है। हमे उनकी ईद एवं बकरीद को लेकर बढ़ती आस्था व विश्वास को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसके लिए हिंदू आस्था पर इस तरह की चोट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब से इंडी गठबंधन बना है तब से कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने सनातन संस्कृति पर हमले तेज कर दिए हैं। कोई सनातन धर्म के समूल नाश की बात करता है, कोई इसे लाइलाज बीमारी बताता है अथवा इसके तमाम धार्मिक प्रतीकों व ग्रंथों का अपमान करता है। गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगी होने के बावजूद कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी बताती है कि उनकी शह पर यह सब किया जा रहा है।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता इस तरह की कोशिशों को 2012 से 17 के कांग्रेस कार्यकाल में देख चुकी हैं। उस दौरान नमाज की छुट्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के दावे किए गए। लेकिन देवभूमि में ऐसा सोचना भी असंभव है। यही वजह है कि राज्य की जनता लगातार कांग्रेस को उनकी तुष्टीकरण नीति के लिए सबक सिखा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सुविधावादी राजनीति करती है, बाहर जनेऊ दिखाती है और बंद कमरों में तुष्टीकरण के वादे करती है।

उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को झकझोरते हुए कहा कि यदि उनमें अब भी थोड़ी सी भी उत्तराखंडियत बची हो तो उन्हे सनातनी संस्कृति के अपमान करने वाले बिहार सरकार के इस निर्णय की सार्वजनिक आलोचना करनी चाहिए। हालांकि कांग्रेस नेताओं से ऐसी उम्मीद बेमानी है, इन्हे अवैध मजार टूटने, अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कार्यवाही पर तो दुख होता है लेकिन अपनी ही सरकार के सनातन विरोधी कदम पर अफसोस तक नहीं होता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!