भारी बारिश से मंदाकिनी विहार वार्ड नंबर 5 में बारिश से नुकसान।
भारी बारिश से मंदाकिनी विहार वार्ड नंबर 5 में बारिश से नुकसान।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 25 अगस्त 2021
कल रात की मूसलाधार बारिश से देहरादून के जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं ब्रह्मा खाला मंदाकिनी विहार वार्ड नंबर 5 में बारिश से काफी नुकसान हुआ।
नुकसान का जायजा लेने वार्ड नंबर 5 के पार्षद चुन्नीलाल और महानगर महामंत्री सुरेंद्र नाथ सिंह राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रवासियों के नुकसान का जायजा लिया और पटवारी को मौके पर बुलाकर उन्हें बारिश में हुये नुकसान से अवगत कराया।
इस मौके पर कैलाश सेमवाल,याद राम, पप्पू छेत्री, दिनेश सेमवाल, सुनीता, विजय व वार्ड नंबर 5 समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।