Breaking News

स्वास्थ्य विभाग के खाते से उड़ाए 5.79 लाख

 स्वास्थ्य विभाग के खाते से उड़ाए 5.79 लाख

स्वास्थ्य विभाग के खाते से उड़ाए 5.79 लाख

रुद्रपुर/देहरादून उधमसिंहनगर जनपद जनपद में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगों ने इस बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात शख्स ने चेक की प्रतिलिपि बनाकर बैंक से 5 लाख 79 हजार 300 रुपये निकाल लिए। विभाग को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।

सीएमओ ने थाना पंतनगर को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की विभाग के बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा सिडकुल रुद्रपुर में संचालित है। कुछ दिन पहले जब बैंक की पासबुक की एंट्री की गई तो, खाते से 7, 8, 13, 21 और 23 सितंबर, 2021 को अलग-अलग चेक से बच्चू पासवान नाम के शख्स ने 5 लाख 78 हजार 300 रुपये निकाले हैं। मामले की जांच की गई तो जिन चेक से पैसे निकाले हैं, वो सभी चेक कार्यालय में सुरक्षित हैं। मामले में सीएमओ ने थाना पंतनगर को तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ जांच की मांग की है। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि विभाग के एक खाते से फर्जी चेक के माध्यम 5 लाख 79 हजार 300 रुपये निकाले गए हैं। मामले में अधिकारियों व थाना पंतनगर को जानकारी दी गयी थी। मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!