हरिद्वार में टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा सात लाख के पार
हरिद्वार में टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा सात लाख के पार
हरिद्वार, कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी तो जनपद में टीका लगवाने वालों का आंकड़ा भी सात लाख के पार पहुंच गया। जुलाई में ही एक लाख 37 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तेजी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का दावा कर रहे हैं। उधर, लोगों में जागरूकता आने से वह भी बड़ी संख्या में केंद्रों पर टीकाकरण केे लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि टीका कम पड़ रहा है। कई जगह डोज खत्म होने से दोबारा से मंगानी पड़ रही है।
16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने से छह महीने 20 दिन में यानी 30 जून तक 5 लाख 50 हजार 694 लोगों को ही टीका लग पाया था। मगर जुलाई माह में बड़ी मात्रा में टीकाकरण होने से 31 जुलाई तक 6 लाख 87 हजार 766 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। एक जुलाई से पांच अगस्त तक की अवधि में 1 लाख 69 हजार 536 लोगों को टीके लगाए गए। अब पांच अगस्त तक जनपद में 7 लाख 20 हजार 230 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।