हरिद्वार मे अमन ज्वेलर्स पर छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

हरिद्वार मे अमन ज्वेलर्स पर छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
(एक बदमाश को मौके पर पकड़ा, बाकी पांच फरार)
हरिद्वार के शिवालिक नगर में स्थित अमन ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप पर छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जिसमें से व्यापारी द्वारा एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया बाकी पांच बदमाश भागने में कामयाब रहे बताया जा रहा है।
ज्वेलरी शॉप संचालक प्रदीप का कहना है कि हथियारबंद बदमाश अचानक से आए और तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया जिसमें से एक बदमाश के द्वारा देसी तमंचे की बट सर पर मार दी गई व अन्य बदमाशों ने लूट का प्रयास किया इसी दौरान व्यापारी द्वारा साहस दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश काउंटर पर रखें सोने के जेवर लेकर भाग निकले।
घटना की सूचना स्थानीय नागरिकों के द्वारा उस को दी गई जिससे पुलिस प्रशासन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और जानकारी ली लेकिन शिवालिक नगर क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस भी उनसे सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम इंसान कैसे सुरक्षित रहेगा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर व्यापारी भी सवाल उठा रहे हैं क्षेत्र में हुई लूट की घटना से सनसनी फैली हुई है फिलहाल घायल व्यापारी से पुलिस द्वारा लूट की घटना में लूटे गए सामान का ब्यौरा ले रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जिससे कि बदमाशों की धरपकड़ की जा सके।