हरेला पर्व पर 16 जुलाई को होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण - Shaurya Mail

Breaking News
महानगर देहरादून में आज युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल प्रचार हेतु बाइक रैली का आयोजन कियाभाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं कैंट विधानसभा विधायक श्रीमती सविता कपूर जी के नेतृत्व में अनेक जगह पर जनसभाएं जनसंपर्क कियाधामी बोले- भाजपा का संकल्प पत्र विकास की गारंटीडीएम ने सड़क सुधारीकरण कार्य को तेजी से संपादित करने के दिए कड़े निर्देशदेश का अग्रणी आई हॉस्पिटल चेन, ए एस जी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (ए एस जी आई केयर, देहरादून) का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया

हरेला पर्व पर 16 जुलाई को होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

 हरेला पर्व पर 16 जुलाई को होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

हरेला पर्व पर 16 जुलाई को होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

रूद्रपुर, आगामी 16 जुलाई को आयोजित होने वाले पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक आहूत की गयी। उन्होने सम्बन्धि विभागों के अधिकारियों से हरेला पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में वृह्द रूप से वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि सामूहिक भागीदारी के साथ सभी विभाग अधिक से अधिक पौधा रोपण करायें ताकि बढ़ते हुऐ प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन पौधों का रोपण करें जो भविष्य के लिए लाभदायक साबित हो।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, डीएफओ डाॅ0 अभिलाषा, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नग्नयाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय सिंह छिम्वाल, अधिशाशी अभियन्ता लोनिवि मनोज दास, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, सहायक निदेशक रेशम हेम आर्या, पंचायतीराज अधिकारी विद्याा सिंह सोमनाल आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post