Breaking News

GT vs KKR IPL 2023: रिंकू सिंह ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, राशिद खान की हैट्रिक पर यश दयाल ने फेरा पानी

 GT vs KKR IPL 2023: रिंकू सिंह ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, राशिद खान की हैट्रिक पर यश दयाल ने फेरा पानी

गुजरात जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में तीन विकेट से कोलकाता ने जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ गुजरात के विजय रथ को भी कोलकाता ने रोक दिया है। लीग में गुजरात पहली बार अपने नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना खेलने उतरी थी और उसी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंत में लगातार पांच छक्के जडकर रिंकू ने कोलकाता को जीत दिलाई है।

ऐसी थी गुजरात जायंट्स की पारी
अनुभवी हरफनमौला विजय शंकर की 24 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। गुजरात ने आखिरी दो ओवरों में 45 रन बटोरे जिसमें शंकर ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ दो चौके और दो छक्के जबकि 20वें ओवर में शारदुल ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाये। शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये।

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 जबकि शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। सुनील नारायण केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये। सुयश शर्मा (चार ओवर में 35 रन) को एक सफलता मिली। नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या के बीमार होने के कारण राशिद खान गुजरात की टीम की अगुवाई कर रहे है। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद गिल और रिद्धिमान साहा (17 गेंद में 17 रन) ने एक बार फिर से गुजरात को सधी हुई शुरुआत दिलायी। साहा ने शुरुआती चार ओवर में तीन जबकि गिल ने एक चौका जड़ा। साहा ने पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये सुनील नारायण की गेंद को हवा में लहरा दिया और एन जगदीशन ने शानदार कैच लपककर शुरुआती विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी को तोड़ा।

गिल ने छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ लगातार दो गेंदों में चौके जड़े जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकट पर 54 रन हो गया। उन्होंने अगले ओवर में नारायण के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किये। दूसरे छोर से संभल कर खेल रहे साइ सुदर्शन ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण के खिलाफ पारी का पहला जबकि 12वें ओवर में नारायण के खिलाफ दूसरा छक्का जड़ा। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने दो रन दौड़कर टीम के रनों का सैंकड़ा पूरा किया। वह हालांकि अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गच्चा खा गये और उमेश यादव को कैच देकर पवेलियन लौटे। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये।

क्रीज पर आये अभिनव मनोहर (आठ गेंद में 14 रन) ने 13वें ओवर में उमेश यादव के नये स्पैल का स्वागत हैट्रिक चौके से किया लेकिन युवा लेग स्पिनर सुयश ने उन्हें बोल्ड कर केकेआर को तीसरी सफलता दिलायी। सुदर्शन ने 17वें ओवर में फर्ग्युसन की गेंद पर एक रन लेकर 34 गेंद में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि रन गति तेज करने की कोशिश में नारायण का तीसरा शिकार बने। विजय शंकर ने अगले दो ओवर में चौके और छक्के की झड़ी लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।  शंकर ने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 16 गेंद में 51 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का योगदान सिर्फ दो रन (नाबाद) था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!