घास काटने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, महिला ने किया डटकर मुकाबला - Shaurya Mail

Breaking News

घास काटने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, महिला ने किया डटकर मुकाबला

 घास काटने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, महिला ने किया डटकर मुकाबला

घास काटने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, महिला ने किया डटकर मुकाबला

हल्द्वानी/देहरादून। हल्द्वानी में दमुआढूंगा क्षेत्र में घास काटने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बहादुर महिला ने भी बाघ से जमकर मुकाबला किया। उसके सिर पर दराती से कई वार किए। जिसके बाद बाघ भाग गया। अस्पताल में भर्ती महिला के सिर पर 30 टांके आए हैं। शिवपुरी दमुवाढूंगा ज्वाहर ज्योति निवासी लीला लटवाल (45) पत्नी घनश्याम लटवाल रविवार सुबह घास काटने पास के जंगल में गई थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके पीछे से बाघ ने हमला कर दिया और सिर पकड़ कर घसीटकर ले जाने लगा।

लीला ने हिम्मत नहीं हारी और दराती से बाघ के सिर पर लगातार हमला करती रहीं। कुछ दूर ले जाकर बाघ ने लीला को छोड़ दिया और कुछ दूर जाकर लगातार महिला को घूरने लगा। लीला जमीन से उठ खड़ी हुईं और पास में घास काट रहीं अपनी साथी मंजू और राधा को आवाज लगाई। लीला ने बताया कि उसने बाघ से पर पत्थरों से भी वार किया। जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया। कुछ देर में राधा और मंजू मौके पर पहुंची और घायल लीला को किसी तरह से सड़क तक लेकर आईं। वहां मिले एक ऑटो वाले ने उन्हें बेस अस्पताल तक छोड़ा। बेस में डॉक्टरों ने लीला के सिर पर 30 और पीठ व कंधों पर करीब 10 टांके लगाए। लीला के बेटे अक्षय लटवाल ने बताया कि मां की हालत में सुधार है। उधर, कालाढूंगी रेंज के रेंजर केआर आर्या ने बताया कि लीला को विभाग की तरफ से मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!