Breaking News

देहरादून में निकली भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा

 देहरादून में निकली भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा

CM धामी ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

सोमवार (28 अगस्त 2023) को दून नगरी में धूमधाम से भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बता दें, कि इस वर्ष शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णा गिरी महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और कैबिनेट मंत्री गणेश भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया, ‘हर-हर महादेव’ आज देहरादून में आयोजित श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य के प्रगति की कामना की।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भक्ति संगीत पर जमकर झूमे। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से आरंभ होकर सहारनपुर चौक, झंडाबाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक होते हुए भगवान श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों की ओर से यात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर पानी, शर्बत, जूस, खीर, फल आदि का वितरण किया गया। बता दें, कि इस वर्ष महादेव के दूधेश्वर, तपेश्वर, देवेश्वर व टपकेश्वर स्वरूप, शिव बरात, पार्थिव शिवलिंग, खाटू श्याम, महाकाल उज्जैन की भस्म आरती झांकियों के समेत जलबपुर, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व देहरादून के विभिन्न बैंड पार्टियों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!