Breaking News

गणेश उत्सव के दौरान गलत टिप्पणी करने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, क्रास रिपोर्ट दर्ज

 गणेश उत्सव के दौरान गलत टिप्पणी करने को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, क्रास रिपोर्ट दर्ज

 

हरिद्वार,  रानीपुर क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान गलत टिप्पणी करने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय के बीच जमकर लाठी डंडे चले। करीब आधे घंटे तक हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने इस संबंध में क्रॉस मुकदमे दर्ज कराए हैं। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
घटना क्षेत्र की विष्णुलोक कालोनी की है। विष्णुलोक निवासी महिला रशीदा ने आरोप लगाया कि उसके घर के बाहर कालोनी के ही रहने वाले सागर, राजन, नितीश, गोगनी, मन्नू, शाहिल, अमन, सूरज, बाबू एक युवक रूपन को पीट रहे थे। उसके बेटे फईम ने जब बीच बचाव करना चाहा तब उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। भाई को बचाने आए उसके छोटे बेटे को भी नहीं बख्शा। परिजनों ने दोनों भाइयों को बचाना चाहा, लेकिन युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया। सरेराह मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई। वहीं दूसरे पक्ष के सागर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गणेश उत्सव के दौरान कुछ युवक गलत टिप्पणी कर रहे थे, उसने और उसके चचेरे भाई ने उन्हें समझाना चाहा, लेकिन उन्होंने उन पर हमला बोल दिया। आरोप हैं कि फईम, छोटू, आरिफ, आसिफ, जुनैद व अन्य अज्ञात युवक मारपीट कर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!