दोस्त से मिलने दून आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दोस्त से मिलने दून आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून। दोस्त से मिलने भोपाल से देहरादून पहुंचे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जहर खाने के कारणों का पता कर रही है।
इंस्पेक्टर वसंत विहार देवेंद्र चौहान ने बताया कि दशहरा मैदान, टीटी नगर, भोपाल मध्य प्रदेश निवासी विनीत सिरमैया दोस्त से मिलने के लिए देहरादून के आशीर्वाद एन्क्लेव पहुंचा था। रात को खाना खाने के बाद वह बगल वाले कमरे में सो गया। आधी रात में विनीत ने अपने दोस्त से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इस पर विनीत को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विनीत ने बीटेक किया हुआ था। उसके स्वजन भी देहरादून पहुंच गए हैं। हालांकि पूछताछ के दौरान उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस अपने स्तर से घटना के कारणों का पता कर रही है।