Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर सीडीओ ने ली बैठक

 आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर सीडीओ ने ली बैठक

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर सीडीओ ने ली बैठक

 

अल्मोड़ा,  मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक में आहूत की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जनपद के मुख्यालय स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं तहसील स्तर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाय उन कार्यक्रमों के लिये सम्बन्धित अधिकारी अभी से सभी तैयारी शुरूकर दें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाय उन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता भी अवश्य रूप से सुनिश्चित की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में जिन स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये जाय उन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियांे के योगदान एवं राष्ट्रभक्ति सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य रूप से किया जाय। उन्होने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को निर्देश दिये कि अल्मोड़ा के स्वतंत्रता सेनानियों की एक सूची तैयार करते हुये उनके पैतृक ग्रामों के पंचायत भवनों में उनके योगदान का विवरण व छायाचित्र लगाये जाय साथ ही उनकी मूतियों के साफ-सफाई अवश्य रूप से की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि जनपद के 11 विकास खण्डो में वोकल फाॅर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन किये जाय साथ की राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी इस कार्यक्रम के माध्यम से दी जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता सेनानियांे के योगदान के सम्बन्ध में स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से एक लोकल गीत की रचना की जाय ताकि लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में जानकारी मिल सके। उन्हांेने कहा कि इस कार्यक्रम के लिये छात्र-छात्रो की पेटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एनसीसी एवं एनएसएस के समूहों को भी सम्मिलित किया जाय। इस बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, महाप्रबन्धन केन्द्र उद्योग डा0 दीपक मुरारी, पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, डा0 विद्या कर्नाटक, एनसीसी बटालियन के बलवन्त सिंह, दीपा आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!