धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर आमजन से आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया, जबकि तीन को देहरादून से दबोचा। इनके कब्जे से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, पंकज कुमार मालवीय पुत्र चन्द्रधेश मालवीय निवासी नरही जीवा जिला सिदार्थनगर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी राजा रोड सेलाकुई देहरादून ने चार सितंबर को पुलिस में तहरीर दी। उसने बताया कि बीती 26 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने उसकी क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल दी और बताया कि वह कंपनी का कर्मी बोल रहा है। वह उसकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकता है। बस ओटीपी बताना होगा। विश्वास होने पर उसने आरोपित को ओटीपी बता दिया, जिस पर उनके क्रेडिट कार्ड से 60 हजार 600 रुपये निकल गए। इस पर सेलाकुई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल की डिटेल निकाली तो आरोपित की लोकेशन दिल्ली मिली। इस पर एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई। जांच में सामने आया कि पंकज कुमार के क्रेडिट कार्ड से जिन खाते में रुपये ट्रांसफर हुए उनमें से एक पश्चिम बंगाल और दो खाते नैनीताल बैंक सुद्दोवाला प्रेमनगर देहरादून के हैं। ये खाते फैय्याज और मुकेश कुमार निवासीगण चोई बस्ती रामपुर सहसपुर देहरादून के नाम के है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि हुसैन पुत्र मो.सफीक निवासी चौई बस्ती सहसपुर देहरादून लोगों के खाते खुलवाने के नाम पर दो हजार रुपये देता है। इसके बदले में एटीएम और पासबुक अपने पास रख लेता था।