वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक  - Shaurya Mail

Breaking News

वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

 वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

 

ऋषिकेश, देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर हरिपुर कला गांव के पास उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने के कारण ग्रामीणों को हरिद्वार एवं देहरादून आने जाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए पहले कुछ किलोमीटर की दूरी तक हरिद्वार की ओर शांतिकुंज तक आना पड़ता है, जिस कारण हरिपुर कला की लगभग 30 हज़ार से अधिक की आबादी को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के निस्तारण को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वन विभाग एवं एनएचएआई के उच्च अधिकारियों सहित हरिपुरकलां गाँव के जनप्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक कर चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आहुत की गई वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों के संग संयुक्त बैठक के दौरान हरिपुर कला गांव के शिष्टमंडल द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाईओवर के बन जाने से ग्रामीणों की पुरानी सर्विस रोड बाधित हो गई है जिससे ग्रामीणों को फ्लाईओवर पर जाने के लिए लगभग 3 किलोमीटर अतिरिक्त हरिद्वार की सीमा में जाना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि मोतीचूर में निर्माणाधीन अंडरपास से हरिपुरकला की सर्विस रोड को जोड़ा जाए साथ ही रेलवे अंडरपास के पास दोनों तरफ सीढ़ियों का निर्माण किया जाए।

बैठक के दौरान पूछे जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि हरिपुर कला को जाने वाली पुरानी सर्विस रोड एलीफेंट कोरिडोर एवं जंगलात रेंज में आने के कारण वन विभाग की सहमति ज़रूरी है, वन विभाग द्वारा सहमति मिलने पर पुरानी सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।

बैठक के दौरान वन विभाग के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरदरी ने कहा की एनएएचआई इस सम्बंध में वन विभाग को प्रस्ताव दें जिस पर नियम एवं निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत समस्या का समाधान किया जाएगा।इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि पुरानी सर्विस रोड का उपयोग सूर्याेदय से सूर्यास्त तक किया जा सकता है एवं जिस पर केवल छोटी गाड़ियों को ही आवागमन के लिए अनुमति प्राप्त होगी।इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी जिससे कि हरिपुर कला गांव के निवासियों की समस्या का निस्तारण हो सके।हरिपुरकला के शिष्टमंडल ने भी पुरानी सर्विस रोड का उपयोग सूर्याेदय से सूर्यास्त तक किए जाने के लिए अपनी सहमति दर्ज की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही मोतीचूर अंडरपास से हरिपुर कला गांव तक जाने वाली पुरानी सर्विस रोड को कनेक्ट किया जाए एवं इस संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही दोनों विभाग आपसी सामंजस्य से शीघ्र पूर्ण करें।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरदरी,राजाजी नैशनल पार्क के निदेशक डीके सिंह, डीएफओ राजीव धीमान, एनएचएआई के असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर तुषार गुप्ता, साइट इंजीनियर मनोज कुमार सिंह, हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, मनोज ज़खमोला, अंकित बहुखंडी, राजेश भारद्वाज, विनोद भट्ट, सुरेंद्र रयाल, राजपाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!