Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

21 लाख कीमत की कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार, मसूरी में करने जा रही थी सप्लाई

 21 लाख कीमत की कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार, मसूरी में करने जा रही थी सप्लाई

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 06 मई 2024

कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ दून पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। साथ ही लगभग 21 लाख रुपये की 31 ग्राम कोकीन व नगदी बरामद हुई है।

राजपुर थाना पुलिस ने मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से एक विदेशी महिला रेजिना वावेरू नजेरी (35) हॉल निवासी 920 सेक्टर-42 फरीदाबाद हरियाणा मूल पता केन्या देहरादून अस्थाई पता दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही 31 ग्राम कोकीन, 16500 रुपये नकद व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। पुलिस ने महिला के विरुद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

कोबरा गैंग के सरगना समेत अन्य तस्करों को जेल भेज चुकी है दून पुलिस

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दून पुलिस राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना व विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

केन्या देश की नागरिक है महिला, वर्ष 2018 में टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में वह कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई। उसके बाद से कोबरा गैंग के लिए काम करने लगी। महिला डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। कोकीन की सप्लाई बडी-बडी पार्टियों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से की जाती है, जिसमें महिला अपना कमीशन अलग से लेती है। आज भी बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आई थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!