सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर यूकेडी ने गांधी पार्क में दिया धरना
सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर यूकेडी ने गांधी पार्क में दिया धरना
देहरादून, यूकेडी द्वारा प्रदेश स्तर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क में दिया गया। धरने में वक्ताओ ने कहां कि उक्रांद उत्तराखंड राज्य में जल, जंगल और जमीन तथा राज्य के मूलनिवासी कों संरक्षित करने के लिए सशक्त भू क़ानून लागू करने व मूल निवास की कट ऑफ़ डेट सन 1980 करने की मांग कों राज्य सरकार अविलम्ब पूरा करें. वक्ताओं में एपी जुयाल, लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, शकुंतला रावत, विजय बौडाई, मीनाक्षी घिल्डियाल, विरेंदर रावत जब्बर सिंह पावेल,राजेंद्र बिष्ट,राजनितिन रावत, किरन रावत कश्यप,कमल कांत,आदि वक्तओं ने धरने में विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन दीपक मधवाल ने किया, धरने में राजेश्वरी रावत, समीर मुंडेपी, हेमंत नेगी, दिनेश नेगी, विपिन रावत, राजेंद्र प्रधान, नरेश बौठीयाल, अनिल डोभाल, विनीत सकलानी, पुष्पा मामगाई, नीलम रावत, रूबी खान, शबनम, बीना, मुकेश गैरोला, देवेंद्र रावत, जितेंद्र, सुमन राणा आदि उपस्थित रहे।