Breaking News

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

 गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

उत्तराखंड(हरिद्वार),सोमवार 27 नवंबर 2023

तीर्थनगरी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों लोगों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया। भीड़ के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। अल सुबह से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला अनवरत पूरे दिन जारी रहा। कड़ाके की ठंड़ के बाद भी आस्था लोगों को गंगा में तटों तक खींच लाई।

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए कल देर शाम से ही श्रद्धालुओं के तीर्थनगरी में आने का सिलसिला जारी हो गया था। श्रद्धालुओं ने अल सुबह से ही हरकी पैड़ी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। हर की पैड़ी के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कड़ाके की ठंड के बाद भी लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रत्येक गंगा घाट पर जल पुलिस के गोताखोर तैनात रहे। पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गई। किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल को अलर्ट रखा गया।

महिलाओं से छेड़छाड़ अथवा किसी तरह की अमर्यादित घटना के मद्देनजर महिला घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसके अलावा मनसा देवी, चंडी देवी, बिल्केश्वर महादेव मंदिर सहित तमाम मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

हाइवे पर रखी कड़ी नजर-

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर पुलिस ने शहर से हाइवे तक की सड़कों पर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान बनाया। इसके लिए हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित किया गया। इसके अलावा अंदर आने वाले छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन बनाए गए। सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति देखने को मिली।

पूरे स्नान पर्व के दौरान नियुक्त पुलिस बल में 9 पुलिस उपाधीक्षक, 16 थाना प्रभारी, 59 सब इंस्पेक्टर, 11 टीम अभिसूचना इकाई बीडीएस, 2 टीम डॉग, 2 टीम घुड़सवार पुलिस, 4 टीम जल पुलिस, 2 कंपनी पीएसी,1 प्लाटून डेढ़ सेक्शन व 3 यूनिट फायर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की की गई थी। समाचार लिखे जाने तक स्नान का सिलसिला जारी था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!