पांच वर्ष से पुराने वादों पर विशेष कार्य करते हुए वादों का निस्तारण करेंः डीएम - Shaurya Mail

Breaking News

पांच वर्ष से पुराने वादों पर विशेष कार्य करते हुए वादों का निस्तारण करेंः डीएम

 पांच वर्ष से पुराने वादों पर विशेष कार्य करते हुए वादों का निस्तारण करेंः डीएम

????????????????????????????????????

पांच वर्ष से पुराने वादों पर विशेष कार्य करते हुए वादों का निस्तारण करेंः डीएम

 

देहरादून,  जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल कोर्ट के आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में शासकीय अधिवक्ताओं से जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाये जाने तथा सभी उप जिलाधिकारियों को तहसीलदार कोर्ट के वादों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त 05 वर्ष से पूराने वादों का विशेष कार्य करते हुए वादों का निस्तारण करे। उन्होंने निर्देश दिये कि जो वाद माननीय उच्च न्यायालय में है उनका अंकन रजिस्टर बनाकर रखें। उन्होंने राजस्व विभाग भू अधिनियम से अटके कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने महालेखाकार से प्राप्त राजस्व विभाग की आॅडिट आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं पटल सहायकों को दिए। इसके अलावा राजस्व परिषद से सम्बन्धित आपत्तियों का 15 दिनों में निस्तारण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील सदर, नजारत, अधिष्ठान, शत्रु सम्पत्ति मामलों के निस्तारण में तेजी लाए जाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त एआरओ स्तर पर लम्बित मामलों के निस्तारण, कार्मिकों के पेंशन मामलों में सम्बन्धित को कार्यालय में बुलाकर आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करते हुए तेजी से मामलो को निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों स्थलीय निरीक्षण करते हुए जनता की समस्यायें सुनते हुए उनका त्वरित गति से निस्तारण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, सीएम डेश बोर्ड पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को दुरस्थ क्षेत्रों में गोदामों खाद्यान समय पर भेजते हुए स्टाॅक रजिस्टर में आपूर्ति एवं वितरण का पूर्ण ब्यौरा यथासमय अंकित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की तैयारियों के सम्बन्ध में क्वारेंटाइन सेन्टर हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ नवम्बर-दिसम्बर तक जनपद टीकारण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश चन्द्र आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी विध्रा गिरीश चन्द्र गुणवंत, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अवधेश कुमार, प्रभारी अधिकारी प्रेमलाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, तहसीलदार सदर दयाराम, शासकीय अधिवक्ता राजीव आचार्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा समेत उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post