त्यूणी बाजार के दुकान में लगी आग, समान जलकर राख
उत्तराखंड(त्यूणी),रविवार 26 मई 2024
दून पुलिस की सूझ-बूझ से शनिवार को त्यूणी बाजार स्थित दुकान में लगी आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह प्रशांत पुत्र रनवीर सिंह निवासी सैंज त्यूणी की नया बाजार त्यूणी स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस बल और फायर सर्विस मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड व पुलिस की तत्परता से बंद दुकान का ताला तोड कर आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया। आग पर समय रहते काबू पाने से किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई। प्रथम दुष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रकाश में आया है। उक्त क्राकरी की दुकान एहतेशाम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नंबर एक डाकपत्थर रोड विकास नगर देहरादून की है।