भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, सरकारी दस्तावेज जलकर राख
भोपाल: मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख कार्यालय सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम भीषण आग लगने से सनसनी मच गई। सतपुड़ा भवन में मध्य प्रदेश शासन के कई संचालनालय के कार्यालय हैं। प्रारंभिक सूचना में बताया जा रहा है कि आग भवन के तीसरे माले में लगी है। यहां पर आदिम जाति विकास परियोजना का कार्यालय है। वहीं, सूत्रों ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया है कि आगजनी में स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय के कई दस्तावेज खाक हो गए हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि 30 से अधिक एसी में ब्लास्ट हो गया है। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं।
दरअशल, मध्य प्रदेश शासन का सचिवालय वल्लभ भवन में है। उसी के सामने दाएं और बाएं में सतपुड़ा और विंध्याचल भवन बने हुए हैं। इन भवनों में प्रदेश के अधिकांश विभागों के संचालनालय हैं। जहां आग लगी है उस जगह में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय की कई शाखाएं संचालित होती हैं। सतपुड़ा भवन की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों ने बताया कि शाम को 4 बजे होंगे कि तीसरे माले से तेज आग की लपटें बाहर आते हुई दिखाई देने लगीं। इसके बाद अचानक पूरा भवन खाली होने लगा।
अधिकारी और कर्मचारी भवन से बाहर आ गए। पूरा भवन खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी भी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कई महत्वपूर्ण दस्तावेज स्वाहा हो गए।